बुधवार, 15 जुलाई 2015

गूगल क्रोम के अंदर छुपा है डायनासोर का वीडियो गेम!!!

 हॅलो दोस्तों!

क्या आप को पता है की गूगल क्रोम ब्राउज़र के अंदर इनबिल्ट छुपा हुआ डायनासोर वीडियो गेम है । तो ये डायनासोर का वीडियो गेम ब्राउज़र के अंदर आया कहासे ? ये तो गूगल डेवलपर लोगो का कमाल है । इस डायनासोर के वीडियो गेम को क्रोम के अंदर डालने का मक्सद क्या है? गूगल क्रोम के अंदर ये वीडियो गेम इसलिए है की अगर इंटरनेट बंद हो, तो आप थोड़ा इस डायनासोर के वीडियो गेम खेल सखे । 

डायनासोर वीडियो गेम कैसे खेले ?

१. यह वीडियो गेम तभी चल पायेगा जब आपका इंटरनेट कनेक्शन ना हो या फिर इंटरनेट बंद हो। अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, तो  उसे बंद कैसे करे? आपको आपके कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाना होगा वही आपको इंटरनेट कनेक्शन डिसेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। (कंट्रोल पैनल ओपन करने के लिए स्टार्ट मेनू पे क्लिक करे, फिर वह से कंट्रोल पैनल के ऑप्शन पे क्लिक करे )

२. वहा से "नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर" इस ऑप्शन पे क्लिक करे, उस क़े अंदर "चेंज एडाप्टर सेटिंग" ऐसा ऑप्शन होगा वह क्लिक करे । 

३. वहा से जिसपे "लोकल एरिया नेटवर्क" और "ईथरनेट" ऐसा लिखा है उस पे राइट क्लिक करके उसे डिसेबल कर दे ।

४. अभी आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है, ब्राउज़र ओपन होते  ही डायनासोर का वीडियो गेम आपको दिखेगा । 

५. डायनासोर का वीडियो गेम खेलने के लिए "स्पेस बार" बटन का उपयोग करे ।

६. डायनासोर का वीडियो गेम खेलके होने के बाद इंटरनेट इनेबल करना ना भूले ।

अगर आपको ऊपर लिखी हुई जानकारी समजने में परेशानी आ रही है थो यह वीडियो देखिए ।



ऐसी अधिक जानकारी के लिए हमारे  चैनल को सब्सक्राइब करे ।

अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमरी वेबसाइट के साथ और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले । धन्यवाद ।

मंगलवार, 23 जून 2015

स्वागत है इस नये वेबसाइट मैँ।

हॅलो दोस्तों!

स्वागत है इस  नये वेबसाइट मैँ । यहा पे आप बोहोत  कुछ नई चीजो को जानेंगे, जिससे आपके कोई सवाल रहेंगे तो वो भी हल हो जायेंगे । इस वेबसाइट का मकसद यही है की आप तक कुछ जानकारी पंहुचा सकु और वो जानकारी का अापको लाभ हो । 

मै यही आशा करता हु की आप तक में बोहोत अच्छी चीजें लाकर , आपको एक नया अछा रास्ता दिखा सकु । 

अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमरी वेबसाइट के साथ । धन्यवाद ।